Youtube Automation बिज़नेस क्या है ? यूट्यूब ऑटोमेशन कैसे स्टार्ट करे

 

Youtube Automation businessबहुत से लोगो के मन में ये सवाल जरूर आया होगा की YOUTUBE automation क्या चीज है

जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, वह प्रक्रिया है जिसमें आप अपने Youtube Channel के कुछ कार्यों को Automation पर कर देते है ।

जैसे की यूट्यूब पर काम करने के लिए आपको कुछ चीजें सीखनी पड़ती है।

– Youtube Copyright Free video बनाना सीखना पड़ता है

– यूट्यूब के लिए voiceover सीखना पड़ता है

                                       – script writing सीखना पड़ता है

                                      – YOUTUBE के लिए THUMBNAIL बनाना

मगर  youtube Automation सीख कर आप ये काम AI software से कर सकते है।

एक उचित Youtube SEO strategy के साथ, Youtube Automation की ताकत को दोगुना किया जा सकता है। जब आप अपने video को सही तरीके से optimize करते हैं, तो यह अधिक लोगों तक पहुंचता है, और आपको अधिक views, subscribers और अंत में अधिक Youtube Revenue होती है।

 

Youtube Automation कैसे सीखें ?

यदि आप अपने चैनल को automation में चलाना चाहते हैं, तो आपको कुछ तकनीकी जानकारी और सही टूल्स की जरूरत होती है।

बहुत सारे सॉफ़्टवेयर और टूल्स उपलब्ध हैं जो यह सुनिश्चित करते हैं कि आपके वीडियो और चैनल को सही तरीके से manage और optimize किया जा रहा है।

हालांकि, इसे सावधानी से करना चाहिए। यदि आप YOUTUBE AI automation Tools का अत्यधिक प्रयोग करते हैं, तो यह Youtube की guidelines के खिलाफ हो सकता है, और आपका YOUTUBE channel ban हो सकता है।

Youtube Automation बिज़नेस कैसे सीखे ?

हमारे भारत में सिर्फ 300 लोग ही ऐसे है जिनके 10 million subscriber है

अगर आप google पर search भी करो ” how many youtube channels are there with over 10 million सब्सक्राइबर्स “

इन 300 लोगों में से सिर्फ 4 -5 चैनल ही ऐसे है जो Youtube Automation का इस्तेमाल करके faceless channels चला रहे है

उनमें से हमारा चैनल नॉलेज टीवी  knowledge tv hindi हिंदी एक चैनल है , जिसके 13 मिलियन सब्सक्राइबर हो चुके है

चलो थोड़ा इसके बारे ओर Detail में जानते है कैसे होता है ये काम !

Step 1 : Content Creation और Optimization

यह stage Youtube Automation का मुख्य हिस्सा है। यहाँ पर आपको content बनाना और उसे optimize करना है ताकि आपके videos पर अधिक से अधिक views आए।

वीडियो बनाना: जब आप अपना niche चुन लेते हैं, उसके बाद आपको वीडियो की planning करनी होती है। आपको तय करना होगा कि आपके videos में कौन से topics cover होंगे, और वो videos कैसे structured होंगे।

वीडियो Optimization: जब आपका वीडियो तैयार हो जाता है, तो आपको उसे properly optimize करना होता है। इसमें Title, Description, Tags, Thumbnails आदि शामिल है। यह सभी चीज़ें आपके video को search results में उचित स्थान पर लाने में मदद करती है।

Consistency: आपको नियमित रूप से videos upload करने चाहिए। Consistency youtube algorithm के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, और यह आपके channel की growth में मदद करता है।

 

Step 2: Monetization और Growth

Monetization: जब आपका channel एक निश्चित views और subscribers की संख्या को पार करता है, तो आप उसे monetize कर सकते हैं। Youtube AdSense के माध्यम से आपके videos पर ads चलते हैं जिससे आपको revenue मिलता है।

Collaboration: आप दूसरे youtubers के साथ collaborate करके अपने channel की reach बढ़ा सकते हैं।

Engagement: अपने audience के comments पर reply करने से, और उनसे feedback लेने से आप अपने community को और मजबूत बना सकते हैं।

अंत में, Youtube Automation आपको सिर्फ अधिक views और subscribers प्राप्त करने में ही मदद नहीं करता, बल्कि यह आपके business को भी विस्तार देता है। आपको सिर्फ सही तरीके से approach करना होगा और पता होना चाहिए कि आप अपने content को कैसे optimize कर सकते हैं.

 

Step 3 : Youtube पर channel कैसे start करें ?

Youtube पर काम करने के लिए कुछ खास skills चाहिए होते हैं। निम्नलिखित में से कुछ मुख्य skills हैं: जिसको automation tools एंड software की मदद से automate किया जाता है।

Video Production (वीडियो निर्माण): Youtube एक video platform है, इसलिए वीडियो बनाने और संपादित करने की कौशल होनी चाहिए।

Content Research : आपको अच्छी और प्रासंगिक content के लिए अध्ययन और अनुसंधान करने की क्षमता होनी चाहिए।

SEO (Search Engine Optimization) : ताकि आपकी videos अधिक लोगों तक पहुँच सकें, आपको Youtube SEO के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

Audience Engagement : दर्शकों के प्रतिक्रिया और comments का सही तरीके से जवाब देना।

Monetization Strategies : Youtube से पैसे कमाने के तरीके, जैसे की Google AdSense आदि।

Video Analytics : Youtube analytics को समझने और आपकी performance को बेहतर बनाने के लिए डाटा का उपयोग करना।

 

Step 4 : How to scale youtube automation business ?

After creating your channel, the next step is to focus on “videos को डालने की” (uploading videos). If you aspire for your channel to be an “automated बिजनेस” (automated business) platform, it’s not just about uploading; “videos को consistent तरीके से डालना” (consistently uploading videos) is crucial.

Starting off, if you’re posting “एक हफ्ते में 6 videos” (6 videos in a week), maintain that momentum. Sometimes, you might be short on “time” (समय). In such cases, considering hiring a “scriptwriter या video editor” (scriptwriter or video editor). If demand grows, maybe “दोनों को hire” (hire both).

When feeling overwhelmed, consider delegating. Hiring an “editor, content writer, या others” (editor, content writer, or others) to craft videos can be beneficial. This way, you can “automate अपने channel को” (automate your channel) efficiently.

In my view, you should “हर हफ्ते कम से कम 4 videos डालनी चाहिए”  . upload at least 4 videos every week.

Daily uploads? That’s even better!

The next concern: “कितने videos डालने” (how many videos to upload) for a good profit margin? If your channel’s “niche” (niche) is Bollywood, songs, or comedy, you might start seeing returns after “50-60 videos”. This approach will ensure your channel grows over time.

After establishing a channel with a good “niche” and getting views on your videos . The next step is “पैसे कमाने की” (earning money). It’s time to “monetize अपनी videos को” (monetize your videos).

 

अगर आप भी Youtube Automation Business Complete सीखना चाहते है
तो जरूर देखिये हमारी 50 Days Youtube automation Training

50 Days Youtube automation
Complete Youtube Course Package (10 courses)

Watch Below video for complete youtube automation Guide